वैलकम फ्रेंड्स आज मैं आपको इस Article में बताने वाला हूँ कि आप होम क्रेडिट इंडिया के की जो पेमेंट है वो अपने फोन से कैसे करें। फ्रैंड्स ये बहुत इजी तरीका है कि आप अपने फोन से ही अपनी एमआई मंथली एमआई पे कर सकते हैं। तो फ्रैंड्स में Home Credit से जुडी हर चीज को आपको Step By Step बताउंगा तो इस Article को ध्यान से पूरा पड़े और में आशा करता हु की यह Article आपके लिए Helpful रहे।
What Is Home Credit
Home Credit, Home Credit Group का हिस्सा है, जो एक International Consumer Finance Provider है जिसे 1997 में स्थापित किया गया था और यह 9 देशों में संचालित होता है। यह उधार मॉडल कम या बिना क्रेडिट इतिहास वाले कम सेवा वाले ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से और सुरक्षित रूप से उधार लेने की अनुमति देता है। क्रेडिट पैठ और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ, होम क्रेडिट ने 2012 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया। तब से, होम क्रेडिट ने भारत में 1 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है।
Is Home Credit registered with RBI?
HCIF एक Non-Deposit NBFC है जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ पंजीकृत है। 2012 में, समूह ने होम क्रेडिट का अधिग्रहण किया था "Rajshree Auto Finance Pvt. Ltd" (अक्टूबर 1997 में शामिल) भारतीय बाजार में इसके प्रवेश के लिए और बाद में 5 जून 2013 में, कंपनी का नाम बदलकर वर्तमान नाम कर दिया गया। कंपनी खुदरा ऋण के प्रावधान से संबंधित है टू-व्हीलर्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (विशेषकर मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैबलेट) और कैश लोन के लिए सेगमेंट। एचसीआईएफ प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मॉडल के माध्यम से संचालित होता है और 31 मार्च, 2018 तक भारत में लगभग 22,982 पीओएस हैं। 31 मार्च तक
2018 तक, एचसीआईएफ के लगभग 31 लाख ग्राहक हैं, जिनकी ऋण बुक का आकार लगभग 4,285 करोड़ रुपये है। होम क्रेडिट ग्रुप संयुक्त राज्य अमेरिका में भी प्रतिनिधित्व किया है।
How To Pay Online Home Credit EMI
Step.1
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है और प्लेस्टोर में जाकर आपको एक एप डाउनलोड करनी है। अगर आपने Home Credit India से फाइनेंस करवाया है तो आपको ये एप Home Credit India डाउनलोड करनी है। इसे डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल कर लेना है। अब आपको इसे ओपन कर लेना है
इसे ओपन करने के बाद लॉग इन का ऑप्शन आएगा तो आपको लॉग इन पर क्लिक करना है और फ्रेंड्स अगर आप इसमें फर्स्ट टाइम लॉगइन कर हो तो आपको अपना कॉन्टेक्ट नंबर यानिकि मोबाइल नंबर डालना होगा।फिर ऑटोमैटिकली आपके नंबर पर एक पिन आएगी जिसे आपको डालना पड़ेगा। यह बहुत ही इजी ऐप।
देखिए फ्रेंड्स इस फोटो ये मेरी जो इंस्टॉलमेंट है, मैंने एक फाइनेंस लिया जो 4,976 मेरी EMI है और ये में आपको पे करके दिखाऊंगा
तो अगर आप इसको यहां से अपने फोन से ही पे करना चाहते हो तो सबसे आसान तरीका है की Pay Now के Button पर Click करके Pay कर सकते है और आप My Loan पर Click करके देख सकते है की आपके कोन कोन से Loan चल रहे है अब आपको जिस लोन को Pay करना है उस पर Click कीजिये और वहा पर आपको एक Pay Now का Button Show होगा जिस पर आपको क्लिक करना है
आपके सामने एक ऐसा इंटरफ़ेस आएगा यहां आप पेमेंट और लोन नंबर चेक कर सकते है चेक करने के बाद Pay Now पर क्लिक कीजिये।
अब ये आपसे पूछगा की आप डेबिट कार्ड से पेमेंट करना चाहते हे या नेट बैंकिंग से आप किसी से भी पेमेंट कर सकते है। में यहां नेटबैंकिंग से पेमेंट करूंगा कियोकि मेरा SBI में Account है जब में नेट बैंकिंग पर क्लिक करूंगा तो ये मुझे SBI की मैन साइट पर ले जायेगा जहा आपको अपना User Name और Password डालना होगा इसे करने के बाद आपके फ़ोन पर एक OPT आएगा इस OTP को आपको Enter करना होगा
जैसे ही आप कंफर्म पर क्लिक करेंगे आपकी पेमेंट हो जाएगी और आपको इस तरह का show होगा। साथ ही आपको Payment Comfirm होने का मेसिज भी आ जायेगा।
What is the maximum finance amount offered by home credit?
अगर आप Home Credit पर नए Customer हो तो आप न्यूनतम ₹ 25,000 से अधिकतम ₹ 2,00,000 तक का लोन ले सकते है और अगर आप पहले से ही Home Credit के Customer है तो आप न्यूनतम ₹ 10,000 से अधिकतम ₹ 5,00,000 तक का लोन ले सकते है।